PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर बिहार के सभी कोर्ट को 10 अगस्त के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.
संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए न्यायिक कार्य को बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके बारे में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय की ओर से सूबे के सभी जिला और सेशन जज को इस संबंध में पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है.
पत्र में बताया गया है कि बिहार के सभी जिले के सेशन और अनुमंडलीय कोर्ट कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 अगस्त के लिए बंद किया गया है. इस दौरान सिर्फ रिलीज और रिमांड का जरूरी काम ही होगा. वह भी न्यायिक दंडाधिकारी अपने आवास से करेंगे. यही नहीं कोरोना संकट में 13 जुलाई से चल रहे वर्चुअल कोर्ट में जमानत अर्जी की हो रही सुनवाई को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सिविल कोर्ट पटना में स्टाफ संक्रमित हुए हैं. इसके अलावे हाईकोर्ट के सुरक्षाकर्मी पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.