ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

बिहार: SP ने 4 सिपाहियों को किया गिरफ्तार, पहले रिश्वत देने के लिए जाल बिछाया फिर माल लेने आये तो रंगेहाथ दबोच लिया

बिहार: SP ने 4 सिपाहियों को किया गिरफ्तार, पहले रिश्वत देने के लिए जाल बिछाया फिर माल लेने आये तो रंगेहाथ दबोच लिया

ROHTAS : बिहार के सासाराम में चार सिपाहियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराब मामले में रिश्वत लेते इन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चारों सिपाहियों से नगर थाने में एसपी आशीष भारती ने पूछताछ की है. इनके ऊपर आगे एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.


मामला रोहतास जिले का है. यहां शराब तस्कर से रूपए वसूली के मामले में एसपी आशीष भारती ने उत्पाद विभाग के चार सिपाहियों रौजा रोड से गिरफ्तार किया. रिश्वतखोरी के आरोप में रंगेहाथ पकड़े गए सिपाहियों की पहचान कविन्द्र कुमार, शिवपूजन कुमार, राजीव कुमार और जवान राजेश कुमार के रूप में की गई है.


इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि इन चारों सिपाहियों ने योजना बनाकर दो दिन पहले शहर के गुरूद्वारा रोड में विक्रम कुमार के घर छापेमारी की थी. घर से शराब मिला था या नहीं, यह किसी को पता नहीं था. लेकिन चारों सिपाहियों द्वारा केस नहीं करने के लिए रूपए देने का विक्रम पर दबाव बना रहे थे. इस दौरान चारों सिपाहियों द्वारा कई बार विक्रम को कॉल भी किया गया. बिक्रम लगातार उत्पाद विभाग के सिपाहियों को कॉल रिकार्ड कर रहा था.काफी दबाव आने के बाद उसने साक्ष्य के साथ एसपी को पूरी घटना की जानकारी दी.



इसके बाद एसपी के कहने पर रूपए देने के लिए मंगलवार की शाम चारो सिपाहियों को विक्रम ने रौजा रोड में बुलाया था, जहां एसपी द्वारा पहले से सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. जैसे ही उत्पाद विभाग के चारो सिपाही विक्रम से रूपए लेने के लिए रौजा रोड पहुंचे कि पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया.


गिरफ्तारी के बाद इन चारों सिपाहियों से रोहतास के एसपी आशीष भारती ने नगर थाना में पूछताछ की. फिलहाल चारो सिपाहियों द्वारा विक्रम के घर क्यों छापेमारी की गई और किस कारण से रूपए की मांग की जा रही थी. इसकी जांच हो रही है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी.