1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Dec 2020 10:06:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के रहने वाले आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीआईएसएफ का महानिदेशक बनाया गया है. कैबिनेट कि नियुक्ति समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस समिति में दो सदस्यीय निकाय है, इसके प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी है और इस निकाय में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.
बिहार के रहने वाले सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीआईएसएफ के प्रमुख के पद पर जायसवाल की नियुक्त को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से लेकर 30 सितंबर 2022 तक प्रभावी रहेगी.
बता दें कि सुबोध कुमार जायसवाल के निर्देशन में ही मुंबई पुलिस टीआरपी स्कैम की जांच कर रही थी. सुबोध कुमार जायसवाल 9 साल तक खुफिया एजेंसी रॉ में भी काम कर चुके हैं. सुबोध कुमार जायसवाल ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार के पास आवेदन दिया था, जिसे स्विकार कर लिया गया है.