SASARAM : बिहार के दो युवकों की उत्तर प्रदेश में हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. यूपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि तीन लोगों को गोलियों से छलनी किया गया है, जिसमें से दो बिहार के रहने वाले हैं.
घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला की है, जहां चुनार के पास अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी है, जिसमें से दो लोग बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी मिली है कि दोनों लड़के बिहार के सासाराम के रहने वाले थे. दोनों का घर काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी और जमुआ गांव में है. मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मृतकों की पहचान गोरारी के रहने वाले घुघली यादव के बेटे पिंटू कुमार यादव और जमुआ के रहने वाले जमींदार साह के बेटे ओम कुमार के रूप में की गई है. इन दोनों की लाश एक अन्य शख्स की डेड बॉडी के साथ र्जापुर जिला के चुनार के पास रोड पर मिली है. यूपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
इस घटना में मारे गए तीसरे शख्स की पहचान अमरी तालाब के रहने वाले राजेंद्र सिंह के बेटे पिंटू कुशवाहा के रूप में की गई है. यूपी पुलिस के अनुसार तीनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है.