पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Aug 2021 12:44:43 PM IST

पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता जनार्दन शर्मा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत काफी ख़राब चल रही थी. आज सुबह उनके निधन के बाद से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. 


आपको बता दें कि जनार्दन शर्मा पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के टिकट से उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. 


जनार्दन शर्मा के निधन की खबर सामने आते ही कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते उए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.