1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Oct 2021 04:10:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब बिकने की ख़बरें लगातार सामने आती रहती हैं. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भारी मात्रा में शराब पकड़े भी जाते हैं. लेकिन फिर भी इसकी बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने में पुलिस प्रशासन की तमाम तरकीबें फेल हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. यहां लोजपा के नेता को शराब के नशे में चार लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है. कारगिल चौक से शराब के नशे में लोजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस नेता को पुलिस ने पकड़ा है, उसका नाम मनीष कुमार है. मनीष के साथ एक डॉक्टर और उसके बॉडीगार्ड को भी पटना पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है.
इन सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने में रखा गया है. थानाध्यक्ष ने जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अल्कोहल का सेवन पाया गया है. इसकी पुष्टि हो चुकी है. सभी जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.