पटना में भीषण रोड एक्सीडेंट, पति-पत्नी की स्पॉट डेथ, आधा दर्जन लोग जख्मी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Apr 2021 01:39:58 PM IST

पटना में भीषण रोड एक्सीडेंट, पति-पत्नी की स्पॉट डेथ, आधा दर्जन लोग जख्मी

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. पटना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 




घटना राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र की है, जहां रूपसपुर नहर रोड में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पति-पत्नी हैं. जानकारी मिली है कि एक ऑटो पर सवार यात्री जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दंपति की मौत हो गई. जबकि इस घटना में आधा दर्जन अन्य लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


वहीं दूसरी ओर बिहार के बक्सर जिले में भी एक सड़क दुर्घटना हुई है. बक्सर में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई है. मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव का है. मृतक युवक की पहचान रामजी साह (25) के रूप में की गई है.