Bihar cabinet formation : दिल्ली से पटना तक हलचल: अमित शाह से 3 घंटे की बैठक के बाद बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ ! कल खुद बिहार आ रहे भाजपा के चाणक्य Jagdanand Singh allegation : जगदानंद सिंह का दावा फेल: हर ईवीएम में 25,000 वोट प्रीलोड होने का आरोप पर चुनाव आयोग ने बताया सच बिग बॉस OTT फेम और YouTuber अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी, ऑडियो क्लिप शेयर कर पुलिस से मांगी सुरक्षा बिग बॉस OTT फेम और YouTuber अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी, ऑडियो क्लिप शेयर कर पुलिस से मांगी सुरक्षा Patna fire incident : पटना की एजी कॉलोनी में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला Bihar ADR Report : 17वीं विधानसभा का कार्यकाल पूरा, ADR रिपोर्ट में खुलासा; 5 साल में 17 विधायकों ने बदली पार्टी Patna criminal escape : पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार इनामी अपराधी NMCH से फरार, 3 दिन पहले मुठभेड़ में हुआ था घायल Prashant Kishor : प्रशांत किशोर का बड़ा बयान: सम्राट और मंगल पांडे को मंत्री बनाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, इस्तीफा के सवाल पर कहा -मैं किसी पद पर नहीं तो कैसे दूं इस्तीफा Karja bridge incident : मुज़फ़्फ़रपुर में बड़ा हादसा: करजा पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा कंटेनर, बाल-बाल बचे राहगीर Bihar Politics: विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बदले ओवैसी के विधायक के बोल, बिहार में पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल
1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Oct 2021 12:51:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े चाक-चौबंद के बीच राजधानी पटना में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक मॉडल को गोली मार दी है. मॉडल के घर के पास ही बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात राजधानी पटना के राजीव नगर थाना इलाके की है. यहां बदमाशों ने रामनगरी के बसंत कॉलोनी में बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी है, जो मॉडलिंग करती है. बताया जा रहा है कि महिला को पीछे से बदमाशों ने निशाना बनाया है. गोली महिला के कमर में फंस गई है. उसे इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं.

इस घटना के बाबात मिली जानकारी के मुताबिक जिस महिला को बदमाशों ने गोली मारी है, उसका नाम अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय बताया जा रहा है. मोना 36 साल की है, जो मॉडलिंग करती है. अनीता उर्फ़ मोना घर का भी कामकाज संभालती है. जानकारी मिली है कि बीती रात मोना 12 साल की अपनी बेटी को लेकर घर से बाहर निकली थी. देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे के करीब स्कूटी से वापस घर आई थी. उसने बेटी को घर के अंदर किया. फिर जब स्कूटी को अंदर कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी. यह पूरा वाकया मोना की बेटी के सामने हुआ, जिसे देखकर वह घबरा गई और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी.

बच्ची की चीख और गोली चलने की आवाज सुनकर अनीता उर्फ़ मोना के घरवाले और मोहल्ले के लोग दौड़े-भागे घर से निकले. उन्होंने देखा कि मोना को गोली लगी है और वह जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी हुई है. देखते ही देखते वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में मोना को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

इस हमले में जख्मी मॉडल मोना रॉय के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला है कि उन्होंने फेसबुक पर 21 घंटे पहले एक स्टोरी भी लगाई थी. मोना रॉय के प्रोफाइल पिक्चर से जानकारी मिली है कि इन्होंने मॉडलिंग शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा के कार्यक्रम "मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के सातवें सीजन" में हिस्सा भी लिया था. इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री अलोक रंजन झा भी पहुंचे थे.

वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची राजीव नगर थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. तुरंत इलाके के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी ली. राजीव नगर के थानेदार ने फर्स्ट बिहार को फोन पर जानकारी दी कि "जिस महिला को गोली मारी गई है, उसका नाम अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय है. महिला हाउस वाइफ है और मॉडलिंग भी करती है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की क्रिया चल रही है. मामले की शुरूआती जांच में अब तक पुलिस को कुछ खास पता नहीं चल पाया है. हालांकि महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसकी हालत में पहले से सुधार है. जांच चल रही है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी."
