Bihar Assembly Election : आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए पहले फेज की वोटिंग से पहले क्या है NDA का बड़ा प्लान Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव से पहले एक्जिट पोल पर लगा रोक; निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास Bihar News: बिहार में SI पर युवक को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप, मचा बवाल Bihar elections : पहला चरण मतदान से पहले महागठबंधन का बड़ा ऐलान: महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए किए कई वादे Bihar News: बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाला पुल धंसा, आवागमन हुआ ठप; जनता ने सिस्टम पर उठाया सवाल Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Mokama Crime Case : CID को नहीं मिला दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में कोई ठोस सबूत! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों हो रही परेशानी Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन?
1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Oct 2021 12:51:30 PM IST
                    
                    
                    - फ़ोटो
PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े चाक-चौबंद के बीच राजधानी पटना में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक मॉडल को गोली मार दी है. मॉडल के घर के पास ही बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात राजधानी पटना के राजीव नगर थाना इलाके की है. यहां बदमाशों ने रामनगरी के बसंत कॉलोनी में बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी है, जो मॉडलिंग करती है. बताया जा रहा है कि महिला को पीछे से बदमाशों ने निशाना बनाया है. गोली महिला के कमर में फंस गई है. उसे इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं.

इस घटना के बाबात मिली जानकारी के मुताबिक जिस महिला को बदमाशों ने गोली मारी है, उसका नाम अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय बताया जा रहा है. मोना 36 साल की है, जो मॉडलिंग करती है. अनीता उर्फ़ मोना घर का भी कामकाज संभालती है. जानकारी मिली है कि बीती रात मोना 12 साल की अपनी बेटी को लेकर घर से बाहर निकली थी. देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे के करीब स्कूटी से वापस घर आई थी. उसने बेटी को घर के अंदर किया. फिर जब स्कूटी को अंदर कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी. यह पूरा वाकया मोना की बेटी के सामने हुआ, जिसे देखकर वह घबरा गई और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी.

बच्ची की चीख और गोली चलने की आवाज सुनकर अनीता उर्फ़ मोना के घरवाले और मोहल्ले के लोग दौड़े-भागे घर से निकले. उन्होंने देखा कि मोना को गोली लगी है और वह जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी हुई है. देखते ही देखते वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में मोना को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

इस हमले में जख्मी मॉडल मोना रॉय के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला है कि उन्होंने फेसबुक पर 21 घंटे पहले एक स्टोरी भी लगाई थी. मोना रॉय के प्रोफाइल पिक्चर से जानकारी मिली है कि इन्होंने मॉडलिंग शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा के कार्यक्रम "मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के सातवें सीजन" में हिस्सा भी लिया था. इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री अलोक रंजन झा भी पहुंचे थे.

वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची राजीव नगर थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. तुरंत इलाके के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी ली. राजीव नगर के थानेदार ने फर्स्ट बिहार को फोन पर जानकारी दी कि "जिस महिला को गोली मारी गई है, उसका नाम अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय है. महिला हाउस वाइफ है और मॉडलिंग भी करती है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की क्रिया चल रही है. मामले की शुरूआती जांच में अब तक पुलिस को कुछ खास पता नहीं चल पाया है. हालांकि महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसकी हालत में पहले से सुधार है. जांच चल रही है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी."
