1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Feb 2020 08:08:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सूबे के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।सरकार शिक्षकों के बकाया वेतन के भुगतान के दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शिक्षकों के लिए सरकार न वेतन की राशि जारी कर दी है। बकाया वेतन के भुगतान के लिए सरकार ने 15 अरब से ज्यादा की राशि जारी की है।
बिहार के सभी जिलों में कार्यरत सूबे को दो लाख चौहत्तर हजार छह सौ इक्यासी शिक्षकों के वेतन मद में 15 अरब 39 लाख 51 लाख 65 हजार 656 रुपये की राशि जारी की गयी है।
इतनी बड़ी राशि के जरिए सरकार पंचायती राज संस्था, नगर निकाय संस्था के अंतर्गत कार्यरत नियोजित शिक्षकों और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के पद तैनात शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करेगी।