PATNA : बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की तरफ से भेजी गई अनुशंसा पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. अब त्रिपुरारी शरण सितंबर के आखिर तक के सेवा में बने रहेंगे. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण इसी महीने की आखिरी तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे थे.
केंद्र सरकार द्वारा सेवा विस्तार की अनुमति दिए जाने के बाद अब राज्य सरकार ने सिरे से अधिसूचना जारी करेगी. आपको बता दें कि त्रिपुरारी शरण के पहले बिहार के मुख्य सचिव रह चुके दीपक कुमार को भी कई बार सेवा विस्तार दिया गया था. अब नए मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को पहली बार सेवा विस्तार दिया गया है.
आपको बता दें कि 1985 बैच के आइएएस अफसर त्रिपुरारी शरण को बिहार के मुख्य सचिव रहे अरुण कुमार सिंह के निधन के बाद चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई थी. कोरोना काल के दौरान मई महीने में बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का देहांत हो गया था.
अरुण कुमार सिंह ने इसी साल 27 फरवरी को पदभार संभाला था. बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे.