पंचायत चुनाव में डीएम का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 181 अधिकारियों पर केस

पंचायत चुनाव में डीएम का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 181 अधिकारियों पर केस

MOTIHARI : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. पुलिस-प्रशासन के कंधे पर कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन वैसे अधिकारी जो काम में लापरवाही बरत रहे हैं या ड्यूटी से नदारद पाए जा रहे हैं, उनपर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आ रही है. यहां वोटिंग के दौरान ड्यूटी से गायब पाए गए 181 कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 


दरअसल, मोतिहारी के घोड़ासहन, आदापुर, ढाका और मुधबन प्रखंड में मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारी और कर्मियों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित 181 कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भुगतान की गई राशि के वसूली की कार्रवाई अब शुरू होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह डीएम एसके अशोक ने संबंधित बीडीओ को इस आशय का निर्देश जारी किया है, जिससे काफी परेशानी हुई थी. 


इससे संबंधित प्रतिवेदन निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)-सह-बीडीओ घोड़ासहन, आदापुर, ढाका एवं मधुवन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा था. जिसमें उन्होंने संबंधित प्रखंड के मतदान दिवस पीठासीन पदाधिकारी/ मतदान कर्मी एवं पीसीसीपी के अनुपस्थित रहने की जानकारी दी थी.