बिहार: SP ने दारोगा और सिपाही को किया सस्पेंड, बाइक चेकिंग के नाम पर पॉकेट गर्म कर रहे थे दोनों

बिहार: SP ने दारोगा और सिपाही को किया सस्पेंड, बाइक चेकिंग के नाम पर पॉकेट गर्म कर रहे थे दोनों

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में एसपी ने एक दारोगा और जवान को सस्पेंड कर दिया है. बाइक चेकिंग के नाम पर पर ये दोनों अवैध वसूली कर रहे थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो सामने आने के बाद मोतिहारी पुलिस की काफी फजीहत हुई थी. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने ये एक्शन लिया.


मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने नगर थाना के दारोगा जितेन्द्र कुमार राव और होमगार्ड जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों मोतिहारी शहर के मीना बाजार में एक युवक से घूस ले रहे थे. तभी किसी ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद एसपी तक भी पहुंचा. इस वीडियो के आधार पर पुलिस कप्तान ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.


वायरल वीडियो के बाबत जानकारी मिली है कि यह वीडियो शनिवार को रिकार्ड किया गया था.  मीना बाजार मुख्य सड़क पर टाउन थाना की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक युवक को पुलिस ने पकड़ा था. लेकिन बाद में उससे पैसे वसूलकर छोड़ दिया गया. आरोप है कि नगर थाना में पोस्टेड दारोगा जितेन्द्र कुमार राव ने कई युवकों को इसी तरीके से छोड़ा था.