PATNA : बिहार सरकार के मंत्री जी अब पहले से ज्यादा महंगी गाड़ी की सवारी करेंगे। नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए अब 25 लाख रुपए तक की लग्जरी गाड़ी खरीदने का फैसला किया है।।पहले बिहार सरकार के मंत्री 17 लाख रुपए तक की गाड़ी पर चलते थे।
बिहार के वित्त विभाग ने मंत्रियों के साथ-साथ हाईकोर्ट के जज और बड़े अधिकारियों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले सरकारी गाड़ी को खरीदने की राशि बढ़ा दी है। मंत्री जी के साथ साथ पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी 25 लाख तक की गाड़ी पर चढ़ सकेंगे। इसके अलावे अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए 20 लाख तक की सरकारी गाड़ी खरीदी जा सकेगी। जिलों में डीएम और उसके समकक्ष पदाधिकारियों के लिए 18 लाख, जिला जज और पुलिस अधीक्षक के लिए 13 लाख तक की सरकारी गाड़ी खरीदने का प्रावधान किया गया है।
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहले से ही इलेक्ट्रिक कार की सवारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के काफिले में इलेक्ट्रिक कार के अलावे अन्य लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है।