किसान ने 20 बिहारी मजदूरों को बुलाने के लिए फ्लाइट का खरीदा टिकट, लॉकडाउन में भी भेजा था प्लेन से

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Aug 2020 04:45:51 PM IST

किसान ने 20 बिहारी मजदूरों को बुलाने के लिए फ्लाइट का खरीदा टिकट, लॉकडाउन में भी भेजा था प्लेन से

- फ़ोटो

PATNA: दिल्ली का एक किसान बिहारी मजदूरों को बुला रहा है, लेकिन ट्रेन का टिकट डेढ़ माह से पहले का नहीं मिल रहा है.  ्अब उसने  20 मजदूरों के लिए हवाई जहाज का टिकट बुक किया है. बिहार के मजदूर 27 अगस्त को दिल्ली जाएंगे. 

इसमें से कई मजदूर समस्तीपुर के रहने वाले हैं. समस्तीपुर से पटना लाने के लिए भी किसान ने गाड़ी की व्यवस्था कर दी है. जिसके बाद हवाई जहाज से सभी मजदूर मजदूरी करने जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान भी ये किसान बिहार के 10 किसानों को हवाई जहाज से पटना भेजा था. अब हवाई जहाज से ही फिर बुला रहा है. इससे मजदूर भी काफी खुश है. 

मजदूरों से लगाव

किसान पप्पन सिंह ने कहा कि उन्हें मजदूरों से परिवार की तरह लगाव है. इनलोगों के साथ वह 15 साल से खेती कर रहे है. वह चाहते तो दिल्ली में भी मजदूरों की व्यवस्था कर सकते थे. लेकिन बिहारी मजदूरों से उनको खास लगाव है. इसलिए वह मजदूरों को बुला रहे हैं. जिससे उनको भी रोजगार मिल सके.  किसान का मशरूम का फसल तैयार हो गया है. ऐसे में वह ट्रेन के टिकट के लिए डेढ़ माह का इंतजार करना ठीक नहीं समझे. इंतेजार करने के चक्कर में अधिक का नुकसान हो जाएगा. ऐसे में किसान ने मजदूरों को बुलाने के लिए हवाई जहाज का 20 टिकट बुक कराया है.