PATNA : देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. पंजाब विधानसभा में पहली बार बिहार के गोपालगंज जिले का लाल कुंवर विजय प्रताप सिंह वहां के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आईजी के पद से वीआरएस लेकर आम आदमी पार्टी के सिंबल पर अमृतसर के नार्थ सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
कुंवर विजय प्रताप सिंह के छोटे भाई मुन्ना कुंवर ने कहा कि पंजाब में आइजी रहते हुए वहां की जनता के लिए पूरी ईमानदारी से सेवा की. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ईमानदरी से काम करने का परिणाम रहा कि उन्हें बहुमत मिला और जनता ने विधायक बनाया है.
जीत के बाद उनका पंजाब के गृहमंत्री बनना तय माना जा रहा है. परिजनों ने कहा कि अब उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. इसकी वजह यह है कि वो पंजाब. के गुरदासपुर, फिरोजपुर, लुधियाना सहित कई जगहों पर अपनी सेवाएं दे चुके है. इनको पंजाब की अच्छी जानकारी है.