बिहार : 12 दारोगा और ASI पर लटकी तलवार, इन अधिकारियों को शोकॉज कर SP ने मांगा जवाब

बिहार : 12 दारोगा और ASI पर लटकी तलवार, इन अधिकारियों को शोकॉज कर SP ने मांगा जवाब

KISHANGANJ : जिला पुलिस महकमे से जुड़ी इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. पुलिस कप्तान ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 12 दारोगा और जमादार को शोकॉज नोटिस भेजा है. एसपी कुमार आशीष ने एसपी कुमार आशीष ने स्पष्टीकरण मांग करते हुए कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा.


किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने 12 पुलिस पदाधिकारियों से जवाब तलब करते हुए शोकॉज नोटिस भेजा है. इन अफसरों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन्होंने जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


एसपी कुमार आशीष  ने बताया कि अगस्त महीने में लंबित निष्पादित कांडों की समीक्षा के क्रम में अंतिम आदेश निर्गत किया जा चुका है. इसके बावजूद भी इन पुलिस पदाधिकारियों ने न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किया है. यह वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश को नहीं मानने के साथ साथ उनके अनुशासनहीनता को भी दर्शाता है.


जिन पुलिस पदाधिकारियों को शोकॉज किया गया है. उसमें टाउन थाना में तैनात दारोगा विनय कुमार उपाध्याय, राम लाल भारती, सरोज कुमार, शहनवाज खान, परवेज आलम, अखिल कुमार पासवान, अंजनी कुमार, प्रीतम रजक शामिल हैं. इसके अलावा जनार्दन राय, संजय आजाद, राघवेंद्र उपाध्याय, श्याम स्वरूप सिंह यादव शामिल हैं, ये सभी एएसआई हैं.