ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन

बिहार: प्रेमी-प्रेमिका ने दिल्ली भागकर की लव मैरिज, शादी से लड़की का इनकार, बॉयफ्रेंड पर की रेप का केस

1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Fri, 04 Jun 2021 08:09:32 PM IST

बिहार: प्रेमी-प्रेमिका ने दिल्ली भागकर की लव मैरिज, शादी से लड़की का इनकार, बॉयफ्रेंड पर की रेप का केस

- फ़ोटो

KISHANGANJ : बिहार के किशनगंज में एक लड़की ने युवक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोपी युवक ने दोनों के बीच प्रेम संबंध और लव मैरिज की बात कही है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस एफआईआर दर्ज की है. मामले की छानबीन की जा रही है.


घटना किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र की है, जहां एक मोहल्ले में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल अभिजीत नाम का एक युवक अपनी मां और फ्रेंड के साथ एक लड़की के घर पहुंचा और उसने दावा कि लड़की उसकी पत्नी है. दोनों ने दिल्ली भागकर शादी की है और अब लड़की शादी की बात से मुकर रही है. वह अपने घर वालों के दबाव में है. इसलिए ससुराल नहीं जा रही है. अभिजीत ने कोर्ट और शादी का डॉक्यूमेंट भी पुलिस और लोगों को दिखाया है. 



लड़की को पत्नी बताकर ससुराल ले जाने आया अभिजीत उसके परिजनों के साथ हाथापाई पर उतर आया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की मानें तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में युवती के परिजनों का आरोप है कि जब सभी लोग घर में सोए हुए थे, तभी अभिजीत अचानक उनके घर में घुस गया और युवती के पिता के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वो लहूलुहान हो गए. 


हंगामे के बीच लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिजीत को अपने साथ थाने लेकर चली गई. अभिजीत का कहना है कि युवती से चार साल पहले उसकी शादी हो चुकी है. शादी दोनों की रजामंदी से हुई थी. लेकिन अब युवती परिजनों के दबाव में उसपर जबरन शादी करने का आरोप लगा रही है और शादी से मुकर रही है. अभिजीत ने कहा कि अगर युवती को उसके साथ नहीं रहना है, तो वो उसे तालाक दे दे. उसकी जिंदगी बर्बाद न करे. 



इधर, युवती ने बताया कि चार साल पहले युवक नशे की हालत में उसे दिल्ली लेकर चला गया था. परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद किशनगंज पुलिस टीम ने दिल्ली पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया था. किशनगंज आने के बाद उसे सात दिनों तक थाने में रखा गया और जहां युवक अभिजीत की मां ने उस पर बयान ना देने का दबाव बनाया. 



युवती की मानें तो थाने में बयान देने के बाद अभिजीत के परिजनों ने उसके परिवार के ऊपर एसटीएससी एक्ट में केस कर दिया. चार साल से मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच  ये घटना हुई है. युवती के पिता का कहना है कि अगर उनकी बेटी युवक के साथ जाना चाहे तो वे गाजे बाजे के साथ उसे भेज देंगे. लेकिन उनकी बेटी युवक के साथ नहीं जाना चाहती. ऐसे में उन्हें न्याय चाहिए.