मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन
1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Sun, 06 Jun 2021 02:02:55 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : बिहार के किशनगंज जिले से प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे. दरअसल एक प्रेमी ने अपनी नई प्रेमिका के साथ मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और अपनी पहली प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा करते हुए किशनगंज पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसकी नई प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घटना किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बाँसबाड़ी गांव के रहने वाले मो0 मंजर आलम की बहन सबीना बेगम (15) की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक 26 मई को शाम में 4 बजे घर से शौच के लिए निकली सबीना बेगम की हत्या उसके प्रेमी ने ही एक दूसरी प्रेमिका के साथ मिलकर की. बताया जा रहा है कि शौच के लिए घर से फजाई सबीना जब काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो 30 मई को उसके घरवालों ने बहादुरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस में शिकायत की.
बहादुरगंज थाना में कांड सं0-154/21 में अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस ने 31 मई को कोचाधामन थानान्तर्गत मचकुरी गाँव के चौड़ स्थित मकई के खेत से एक लड़की का शव बरामद किया. मृतक लड़की की पहचान सबीना बेगम के रूप में की गई, जो गायब थी. सबीना बेगम के परिजनों द्वारा चप्पल और कपड़े के आधार पर शव को सबीना बेगम के रूप में पहचान किया गया.
इस हत्याकांड को लेकर बहादुरगंज के थानाध्यक्ष अरूण कुमार राम और तकनीकी शाखा के कर्मियों ने छानबीन शुरू की. टीम ने जांच के क्रम में सबूत इक्कठा करते हुए 4 जून को बहादुरगंज थाना के बाँसबाड़ी वार्ड नंबर 10 में रहने वाले मो0 नाजिम के बेटे राहिल आलम (25) को गिरफ्तार किया, जो सबीना का प्रेमी निकला. पूछताछ के सबीना के प्रेमी राहिल आलम ने कुबूल किया कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. अपना गुनाह कुबूल करते हुए इस शख्स ने एक अन्य लड़की नाजली बेगम के बारे में में भी पुलिस को बताया और कहा कि ये लड़की भी इस हत्याकांड में शामिल है, जो उसकी नै गर्लफ्रेंड है.
राहिल ने बताया कि पूर्व में लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लॉकडाउन में घर आया और घर पर ही सिलाई का काम करने लगा. सिलाई के क्रम में ही सबीना बेगम सिलाई के दुकान पर आया-जाया करती थी. आने-जाने के क्रम में हम दोनों के बीच प्रेम हो गया और दोनों एक-दूसरे से मिलने जुलने लगे. तकरीबन एक-डेढ़ वर्ष तक हम दोनों एक-दूसरे से मिलते जुलते रहे. इसी क्रम में तीन-चार माह पहले एक और लड़की नाजली बेगम, जो सोन्था की रहने वाली है, उससे मोबाईल पर बातचीत होने लगी. बातचीत के क्रम में राहिल की नाजली बेगम से प्रेम हो गया और नाजली बेगम से मिलने जुलने लगा. परंतु सबीना बेगम मुझ पर शादी का दबाब डालने लगी. परंतु राहिल अपनी नई गर्लफ्रेंड नाजली बेगम से शादी करना चाहता था.
राहिल ने बताया कि "करीब दस-पन्द्रह दिन पहले मैं नाजली बेगम से मिलकर सबीना बेगम के बारे में सारी बात बताया कि सबीना बेगम मुझसे शादी करना चाहती है, परंतु मैं उससे शादी नहीं करना चाहता. सबीना बेगम हम दोनों के बीच रोड़ा बन गयी है." इस बीच नाजली बेगम और राहिल ने सबीना बेगम को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. राहिल ने सबीना बेगम से बातचीत कर शादी करने को लेकर घर से भागने के लिए राजी किया.
26 मई को शाम में 4 बजे के आसपास सबीना से चरघरिया पहुँचने के लिए कहा और नाजली बेगम भी वहाँ पहुँच गयी. पुनः वहाँ से ये तीनों करीब तीन कि0मी0 पैदल अंदर गये, शाम में करीब 6-7 बजे तीनों मकई के खेत के पास पहुंचे और नाजली को मकई के खेत के बाहर बैठा दिये. राहिल और सबीना मकई के खेत के अंदर गये और दोनों ने संबंध बनाया. इसी क्रम में राहिल ने अपने जींस के पैकेट से चाकू निकालकर सबीना के गला और चेहरे पर तीन चार बार वार किया. सबीना वहीं छटपटाकर दम तोड़ दी. राहिल ने चाकू को जंगल में फेंक दिया और वहां से भाग निकला.
किशनगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राहिल आलम (25) और उसकी नई प्रेमिका नाजली बेगम न स्वीकार किया है कि उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.