बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, कस्टमर के साथ संबंध बनाते पकड़ी गई लड़कियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: SABNAM KHAN Updated Thu, 25 Mar 2021 09:56:07 PM IST

बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, कस्टमर के साथ संबंध बनाते पकड़ी गई लड़कियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

KISHANGANJ : बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल लड़कियों को कस्टमर के साथ गिरफ्तार किया है. लड़कियों के साथ 2 लड़कों को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


मामला बिहार के किशनगंज थाना इलाके का है, जहां टाउन थाना क्षेत्र की है, जहां सिंघिया चौक के पास  सेक्स रैकेट भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने दो लड़कियों को दो कस्टमर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लड़के फुलबाड़ी के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महिला लड़कियों के साथ मिलकर कई दिनों से जिस्मफरोशी की धंधा करती थी. 


लोगों ने बताया कि उन्होंने महिला को कई बार इस चीज को लेकर मना किया कि इस तरीके का काम वह इस इलाके में बंद कर दे. लेकिन आरोपी महिला ने ऐसा बिलकुल भी नहीं किया और वह अन्य लड़कियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन करती रही. इस बीच लोगों ने टाउन थाना में फोन कर इसकी सूचना दे दी. 


घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बंद कमरे में रंगरेलियां मनाते लड़कियों को कस्टमर के साथ पकड़ा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लड़कियों और लड़कों से पूछताछ कर रही है.