बिहार : किशनगंज AMU सेंटर कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड, एक घण्टे में 40 हजार से ज्यादा ट्वीट, जानिए क्या है पूरा कारण

बिहार : किशनगंज AMU सेंटर कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड, एक घण्टे में 40 हजार से ज्यादा ट्वीट, जानिए क्या है पूरा कारण

PATNA : आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के परीक्षाफल में गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों पर रिजल्ट में धांधली से नाराज छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. यह मामला अब जोड़ पकड़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया का फेमस साईट ट्विटर पर आज सुबह से ही बिहार के किशनगंज स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ट्रैंड कर रहा है. एक घंटे में ही 40 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट कर टॉप ट्रेंड कराया.


आज सुबह 11:00 बजे से ट्विटर पर हैच टेग फंड फॉर एम यू किशनगंज का हैच टेग को ट्रेन कर रहे हैं और देखते ही देखते 30 से 40 मिनिट के अंदर हैशटैग (#FundForAMUKishanganj) टि्वटर पर एक नंबर पर ट्रेंडिंग करने लगा है. बता दें इस हैशटैग से हो रहे ट्रेंड में विश्वविद्यालय के ब्रांच के निर्माण में हो रही देरी और फंड नहीं देने को लेकर युवा छात्रों द्वारा अपनी नाराजगी जाहिर की है. छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय की ईकाई शुरू करने के लिए सरकार फिलहाल फंड जारी करे. 


अपने पोस्ट में करण कुमार ने लिखा है कि किशनगंज की साक्षरता सिर्फ 57 फीसदी है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इसी तरह कई नेताओं इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 





आपको बता दें किशनगंज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 2014 में सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले किया था. लेकिन उसके बाद केंद् में सरकार बदलने की वजह से एएमयू की शाखा के निर्माण पर रोक लग गई, जो सात साल के बाद भी इसे पर काम आगे नहीं बढ़ सका. इस दौरान यहां आवंटित जमीन के चारों तरफ चारदीवारी का निर्माण हुआ लेकिन फंड नहीं मिलने की वजह से खंडहर में तब्दील होता गया. अब फंड रिलीज की मांग को लेकर यहां के स्थानीय नेता विधायक सांसद लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.