PATNA/MUZAFFARPUR/MADHEPURA: बिहार के अलग-अलग जिलों से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही है। अगलगी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति के नुकसान के साथ साथ जान माल की भी क्षति हुई है। राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर और मधेपुरा में आग ने तांडव मचाया है। मुजफ्फरपुर में अगलगी की घटना में करीब 50 घर जल कर स्वाहा हो गए हैं वहीं एक बच्ची की भी दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मधेपुरा में भीषण अग्निकांड में 12 घर राख हो गए वहीं कई मवेशियों की झुलने से मौत हो गई है जबकि पटना में करीब 5 बीघे में लगी गेहूं की फसल नष्ट हो गई है।
पहली घटना मुजफ्फरपुर से है, कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत स्थित साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब आग ने देखते ही देखते करीब 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक 50 घर जल कर स्वाहा हो गए थे। इस घटना में शंकर पासवान की 5 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन की तरफ से अग्नि पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
उधर, मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधैली गांव के वार्ड नंबर 11 में अचानक लगी आग से करीब 12 घर जल कर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इस आग के चपेट में आने से 4 मवेशी की भी झुलस कर हुई मौत हो गई। अचानक लगी आग ने तेज पछुवा हवा के कारण देखते ही देखते बस्ती के 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। अनुमान है कि इस आग में 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
वहीं राजधानी पटना में भी आग ने खूब तांडव मचाया है। पटना सिटी के गौरीचक थाना इलाके में लगी भीषण आग से 4से 5 बीघा में लगी गेहूं की फसल देखते ही देखते जल कर राख हो गई। अगलगी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जबतक लोग आग पर काबू पाते तबतक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।