PATNA: बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस कारण है कि बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. यही नहीं 72 घंटे के अंदर कई और जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वही, पटना में हो रही बारिश से पटना के कई इलाकों में एक बार फिर जल जमाव हो गया है. पटना फिर से पानी-पानी हो गया.
बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट
तेज बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सीवान, अररिया, किशनगंज समेत कई जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों में ठनका गिरने को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया गया है. बता दें कि तीन पहले से बिहार में वज्रपात से करीब 100 लोगों की मौत हुई थी.
पटना के कई इलाकों में जल जमाव
पटना में कल से हो रही बारिश के कारण पटना के एसकेपुरी, दमदम पार्क इलाका, चितकोहरा, भीखाचक, राजेंद्र नगर, गर्ददनीबाद, कंकड़बाग समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. मौसम विज्ञान के अनुसार पटना में तेज बारिश होगी. तीन जुलाई तक आसमान में बादल छाये रहने के साथ-साथ हल्की और तेज भी बारिश होती रहेगी.