PATNA: नेपाल के तराई इलाके में लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए सीएम नीतीश कुमार आपदा विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सीएम ने आदेश दिया है कि तटबंध के पास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाए. सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बाढ़ के खतरे वाले संबंधित जिलों के डीएम से बात की और दिशा निर्देश दिया है.
नेपाल में हो रही तेज बारिश
नेपाल में हो रही तेज बारिश के बाद बिहार की कई नदियां उफान और लाल निशान के उपर बहने लगी है. इसके साथ ही तटबंधों पर बाढ़ के पानी का दवाब बढ़ने लगा है. मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा में तटबंध के बीच बसे करीब आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. शिवहर ,सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सारण के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.
सीतामढ़ी और शिवहर में सड़क पर चढ़ा पानी
भारत नेपाल बॉर्डर के सोनबरसा प्रखण्ड के अधवाडा समूह के लखनदेई नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढने लगा है. सोनबरसा प्रखंड के खाप खोपराहा पंचायत के छोटी भाडसर गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. कन्हौली थाना से खोपराहा जाने वाली पथ पर दो फिट से अधिक पानी बह रहा है. कन्हौली से पश्चिम सरेह मे बाढ़ का पानी फैल गया है. शिवहर में भी एसएच 54 पर बाढ़ का पानी बह रहा है.