PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना से जहां बिहार के कई जिलों में जेल के अंदर छापेमारी चल रही है. हाजीपुर जेल में शूटआउट के बाद जेल प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. बिहार के लगभग सभी मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. पटना, मुंगेर , मोतिहारी, बक्सर और भोजपुर समेत कई जेलों में छापेमारी की जा रही है.
जेलों के अंदर डीएम, एसडीएम और एसपी के नेतृत्व में अलग-अलग जिलों में छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में भारी संख्या में पुलिसबल शामिल हैं. कैदी के सभी वार्डों में छापेमारी की जा रही है. आरा में एसपी और एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. वहीं बक्सर सेंट्रल जेल में एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. जेल अधीक्षक ने छापेमारी की पुष्टि की है.
हाजीपुर जेल में सोना लूटकांड में शामिल कैदी मनीष उर्फ कालिया की मौत के बाद जेल प्रशासन काफी सख्ती दिखा रहा है. पटना में भी छापेमारी चल रही है. पटना ईस्ट के सभी थाना की पुलिस सुबह 4 बजे से ही जेल में छापेमारी कर रही है. एसडीएम सुमीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जेलों में छापेमारी के दौरान मोबाइल चार्जर और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक बरामदगी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.