बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के बीच वज्रापात का अलर्ट

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jul 2020 01:08:29 PM IST

बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के बीच वज्रापात का अलर्ट

- फ़ोटो

PATNA : मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि लोग बारिश के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले.

 पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक केएसके पटेल ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक जहानाबाद, अरवल, पटना, भोजपुर, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, वैशाली और  सिवान में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार इन जिलों  में कुछ ही देर में हल्कि से मध्यम बारिश की चेतावनी है और इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है.