1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Nov 2021 10:43:21 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में शराबबंदी की वास्तविकता से सभी वाकिफ हैं. बीते दिनों इतनी ज्यादा मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हो चुकी हैं जो अपने आप में शराबबंदी की सच्चाई बयां कर रही हैं. इन सारी घटनाओं को लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है. शराब पीने और बेचने वालों पर पुलिस की खास नज़र है. लेकिन जब बिहार के सत्ताधारी दल के नेता ही अपनी सरकार द्वारा बनाये गए नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़े जाएंगे तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का है जहां पुलिस ने एक भाजपा नेता को शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने चकाई थाना क्षेत्र के गोला गांव के पास भाजपा जिला सोशल मीडिया आईटी सेल के जिला संयोजक भगवान पांडेय को शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया है. भगवान पांडेय के अलावा दो और लोगों को पुलिस ने शराब पीते रंगेहाथ दबोचा है.
पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता भगवान पांडेय सहित तीन लोगों की जब चकाई थाना लाकर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की गई तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.