जमुई में 6 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कार्य शुरू, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया शिलान्यास

जमुई में 6 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कार्य शुरू, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया शिलान्यास

JAMUI : बिहार के जमुई जिले में 6 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कार्य शुरू हो गया. रविवार को बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंग किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सुमित सिंह के समर्थक और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे. जिन्होंने मंत्री सुमित सिंह को पुल का निर्माण कराने के लिए धन्यवाद दिया. 



मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चकाई प्रखंड अंतर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के बेलखरी नदी पर T05 पोझा से पथरिया पथ में बहुप्रतीक्षित मांग उच्चस्तरीय पुल  कार्य की शुरुआत की. इसके अलावे उन्होंने जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोंगी पंचायत में T05 पोझा से पथरिया पथ में बोंगी नदी पर उच्चस्तरीय पुल, पोझा से पथरिया रोड मे पथरिया जोर पर उच्चस्तरीय पुल, T05 पोझा से पथरिया में मधुपुर नदी पर उच्चस्तरीय पुल, पोझा से पथरिया रोड में मड़वा जोरिया 1 पर उच्चस्तरीय पुल और मड़वा जोरिया 2 पर उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास किया. 



गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किये गए वायदे को आज पूरा करते हुए इन 6 पुलों का कार्यरम्भ किया गया. इस ख़ास मौके पर जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी,राजीव रंजन पांडेय, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश राय, कृष्णा मण्डल, पवन, प्रकाश पण्डित, भैया लाल मरांडीउल्फत अंसारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.