JAMUI : इस वक्त एक बड़ी खबर जमुई जिले से सामने आ रही है. पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले बीडीओ पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को चुनाव कार्य से हटा दिया है. उनकी जगह निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी वहां के अंचलाधिकारी को दी गई है.
दरअसल, बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में शासन-प्रशासन काफी एक्टिव है. काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया को चुनाव कार्य से हटा दिया गया है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
डीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बीडीओ ममता प्रिया पंचायत चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के कृतियों का सफलतापूर्वक सम्यक निर्वाहन और प्रबंधन नहीं कर पा रही थीं, इसलिए उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया गया है. उनकी जगह अब वहां के अंचलाधिकारी राजेश कुमार को निर्वाचित पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से संबंधित संपूर्ण प्रभाव अंचलाधिकारी को अविलंब देने को कहा है. यह भी कहा गया है कि पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए सोनो प्रखंड में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त सभी पर्यवेक्षक और कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक अंचलाधिकारी के अनुशासित एवं प्रशासनिक नियंत्रण में रहेंगे और उनके आदेशों का पालन करेंगे.