बिहार: पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, बंदूक का डर दिखाकर मांग में जबरदस्ती भरवाई सिंदूर

बिहार: पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, बंदूक का डर दिखाकर मांग में जबरदस्ती भरवाई सिंदूर

JAMUI : बिहार के जमुई में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. बंदूक के बल पर एक लड़के का अपहरण कर जबरदस्ती उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना जमुई जिले के खैरा थाना इलाके की है, जहां गढ़ दाबिल से किशोरी सिंह के बेटे अमित कुमार का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. फिर बाद में जबरदस्ती किसी लड़की के साथ अमित की शादी करा दी. बताया जा रहा है कि अमित लगभग 10 बजे अपने घर जा रहा था. इस दौरान गांव के ही धीरज कुमार ने उसे बुलाया और कहा कि हरिहरपुर गांव जाना है.


अमित ने देखा कि कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो लगी हुई थी, जिस पर हथियार के साथ पांच बदमाश बैठे हुए थे. बदमाशों ने अमित को उठा लिया. उसे गिद्धौर, मांगोबंदर, खैरा थाना होते हुए चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव स्थित अनिल सिंह के घर ले गए. बाद में इनलोगों ने अनिल सिंह की बेटी से अमित की शादी करवा दी.


इस घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना में पोस्टेड दारोगा त्रिपुरारी कुमार दलबल के साथ एकहरा गांव पहुंचे. उन्होंने अमित को बदमाशों के चंगुल से आजाद कराया. अपहरण के इस मामले को लेकर जमुई के एएसपी अभियान सुधांशु नारायण, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार और थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने अपहृत युवक अमित से पूछताछ की और कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.