PATNA : कोरोना के खतरे को लेकर राज्य सरकार के फरमान की बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ही धज्जियां उड़ा दी है. सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक के सरकार के निर्देश के बावजूद मंगल पांडेय ने आज पांच जिलों के बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बैठक की.
रोहतास में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
कल ही बिहार सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक का आदेश जारी किया है. सूबे के सभी सरकारी सभागारों से लेकर मैदानों तक के आवंटन रद्द कर दिये गये हैं. लिहाजा आरजेडी को राजगीर में होने वाले अपने प्रशिक्षण शिविर को रद्द करना पड़ा. दूसरी पार्टियों के कार्यक्रम भी रद्द हो गये हैं.
लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने ही कोरोना वायरस को लेकर सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ा दी. रोहतास के विक्रमगंज में आज बीजेपी ने पांच जिलों के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला बुलायी थी. इसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. बीजेपी वर्करों के इस जुटान के मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय थे. मंगल पांडेय ने कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और औरंगाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस बैठक को संबोधित किया.
ऐसे लड़ेगें कोरोना से
बिहार सरकार कोरोना से बचाव के लिए तत्पर होने के दावे कर रही है. कई तरह की घोषणा कर दी गयी है. लेकिन जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को ही सरकार के आदेश की परवाह न हो तो फिर सरकारी फरमानों की गंभीरता समझ में आ जाती है.