बिहार के एक कॉलेज की वेबसाइट पर साइबर अटैक, देश विरोधी नारा और आपत्तिजनक फोटो हैकरो ने डाला

बिहार के एक कॉलेज की वेबसाइट पर साइबर अटैक, देश विरोधी नारा और आपत्तिजनक फोटो हैकरो ने डाला

VAISHALI: बिहार में साइबर अपराधी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। इस बार हैकरों ने गवर्मेंट कालेज की वेबसाइट को हैक कर देश विरोधी पोस्ट डालना शुरू कर दिया। शहर के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने कॉलेजों में से एक हाजीपुर के देवचंद कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट को साइबर क्रिमिनल ने हैक कर लिया। 


 इस कॉलेज का वेबसाइट खोलने पर देश विरोधी नारे और फोटो दिखने लगता है। साथ ही हैकरो के धमकीभरे मैसेज भी नजर आता है। हैकरों की इस कारस्तानी से परेशान कॉलेज के प्रबंधन ने इसकी लिखित शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी है। कॉलेज के प्रिंसिपल तारकेश्वर पंडित ने बताया की 2 दिन पहले कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया गया था। 


हैकरों ने कॉलेज के वेबसाइट पर देश विरोधी पोस्ट डाल दिया।   वेबसाइट पर कालेज और करीब 3000 से ज्यादा छात्रों से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा है और कॉलेज प्रबंधन छात्रों से जुडी जानकारी को लेकर भी चिंतित है। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस से वेबसाइट को ठीक करने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद मांगी है। 


कॉलेज के प्रिसिंपल तारकेश्वर पंडित ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एजेंसी के द्वारा वेबसाइट बनवाया गया है। सोमवार को इस पर नजर गई है। कॉलेज के वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। जिसमें कोई अनजान व्यक्ति गलत नारा लगाते दिख रहा है। इसकी सूचना साइबर क्राइम थाने को दी गयी और कार्रवाई की मांग की गयी है। मामला सामने आने के बाद साइबर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।