बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई, z प्लस कैटेगरी की मिली सुरक्षा

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई, z प्लस कैटेगरी की मिली सुरक्षा

PATNA: बिहार में नई एनडीए की सरकार बनने के बाद दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की सुरक्षा बढा दी गयी। केंद्र सरकार ने दोनों उप मुख्यमंत्री को z प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। 


बता दें कि पहले सम्राट चौधरी को z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी उसे बढ़ाकर z प्लस कर दिया गया वही विजय कुमार सिन्हा को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी जिसे बढ़ाकर z प्लस कर दिया गया है। दोनों नेता को पहले से CRPF की सुरक्षा मिली हुई है। अब दोनों नेता विशेष सुरक्षा देने वाली टीम के घेरे में रहेंगे।