बिहार के दो आईएएस दिल्ली गये: रमण कुमार बने गिरिराज सिंह के PS तो हिमांशु शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र के आप्त सचिव बनाये गये

बिहार के दो आईएएस दिल्ली गये: रमण कुमार बने गिरिराज सिंह के PS तो हिमांशु शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र के आप्त सचिव बनाये गये

PATNA: बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार के मंत्रियों का आप्त सचिव बनाया गया है. बिहार सरकार ने आज दोनों अधिकारियों को दिल्ली जाने  के लिए रिलीव कर दिया. दोनों आईएएस अधिकारियों में से एक को गिरिराज सिंह तो दूसरे को जितेंद्र सिंह का आप्त सचिव यानि पीएस बनाया गया है.


रमण कुमार बने गिरिराज सिंह के पीएस

2009 बैच के आईएएस अधिकारी रमण कुमार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीएस बनाया गया है. रमण कुमार फिलहाल बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम औऱ बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी के पद पर तैनात थे. सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है.


हिमांशु शर्मा को जितेंद्र सिंह का पीएस बनाया गया

वहीं पटना नगर निगम के आय़ुक्त हिमांशु शर्मा को केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का पीएस बनाने के लिए बिहार सरकार ने विरमित कर दिया है. जितेंद्र सिंह केंद्र सरकार में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. 


आनंद किशोर को और प्रभार

राज्य सरकार ने रमण कुमार के दिल्ली जाने के बाद खाली हुए बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम और बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी पद का जिम्मा आनंद किशोर को सौंपा है. आनंद किशोर नगर विकास औऱ आवास विभाग के प्रधान सचिव औऱ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर पहले से ही तैनात हैं


मुख्यमंत्री के ओएसडी का दफ्तर बदला

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ओएसडी के तौर पर लंबे अर्से से काम कर रहे भारतीय वन सेवा के अधिकारी गोपाल सिंह को मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से हटाकर मुख्यमंत्री सचिवालय का ओएसडी बनाया गया है. गोपाल सिंह पटना के वन संरक्षक के साथ साथ क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक के पद पर भी बने रहेंगे.