CHHAPRA : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर छपरा से सामने आ रही है, जहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां सोनार पट्टी इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसको लेकर दोनों झगड़ने लगे. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पति अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा. उसने इतनी बेरहमी से पत्नी को मारा की उसकी जान चली गई.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी पति से पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.