CHHAPRA : बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सारण जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक इंजीनियर को गोली मार दी है, जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक इंजीनियर को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण इंजीनियर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल इंजीनियर की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है, जो तरैया थाना क्षेत्र के सरैया बसंत गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि इंजीनियर सोनू कुमार अपने घर से डयूटी करने के लिये पटना मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान दरियापुर- नयागांव पर पर बेला रेल चक्का कारखाना के समीप पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया. बहरहाल छपरा पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.