ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन PM Awas Yojana curruption: पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी का खुलासा, सहायक का वीडियो वायरल! Highway steel theft: जहानाबाद में भारतमाला परियोजना के छड़ चोरी कांड में खाकी पर उठे सवाल, पुलिस और नेतओं के गठजोड़ उजागर!

बिहार: अधेड़ ने किन्नर से रचाई शादी, मछली-चावल का दिया भोज, शाम में दुल्‍हन हुई फरार

बिहार: अधेड़ ने किन्नर से रचाई शादी, मछली-चावल का दिया भोज, शाम में दुल्‍हन हुई फरार

CHHAPRA : बिहार में इन दिनों अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं. सासाराम जिले के बाद ताजा मामला छपरा से सामने आया है. यहां बड़े ही धूमधाम से एक  अधेड़ की शादी किन्नर से करा दी गई. पूरे गांव को मछली-चावल का भोज भी दिया गया. लेकिन हैरानी की बात है कि शादी के बाद शाम में किनार अधेड़ को छोड़कर घर से फरार हो गई. 


मामला छपरा जिले के मांझी प्रखंड का है. यहाँ बरेजा गांव में एक किन्नर और अधेड़ की शादी करा दी गई. बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस शख्स को शादी के लिए दुल्हन की तलाश थी, लेकिन कोई इससे शादी नहीं कर रहा था. इसलिए गांव के कुछ लड़कों ने किन्नार को राजी कर दोनों की शादी करा दी. किन्नार से जिस डेढ़ की शादी कराई गई है, उसका नाम महावीर बताया जा रहा है. 



इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि महावीर के दो भाई बनारस में रहते हैं. महावीर अकेले गांव में ही रहता है. गांव के लोग उन्‍हें मंद बुद्धि बताते हैं. बताया जा रहा है कि महावीर बहुत ही शांत स्वाभाव का है. वह सीधे-साढ़े व्यक्ति के रूप में बहुत ही सामान्य जीवन जीता है. मंदबुद्धि होने के कारण कोई लड़की उससे शादी करने को तैयार नहीं हो रही थी. जिसके कारण धर्मपुरा ब्रह्मस्थान के समीप चार साल से रह रहे एक किन्नर को गांव के लड़कों ने मनाया और दोनों की शादी करा दी गई. 


शादी के बाद मछली चावल का भोज भी कराया गया. बताया जा रहा है गाजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से शादी का आयोजन भी किया गया था. लेकिन हैरानी की बात है कि ये शादी महावीर के लिए महज एक भद्दा मजाक साबित हुई. शादी के बाद शाम को किन्नर अपने घर समस्तीपुर फरार हो गई. महावीर और किन्नर की शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.



इस घटना के बारे में बरेजा गांव के मुखिया राजीव कुमार सिंह ने बताया कि किन्नर से जिस अधेड़ की शादी कराई गई, वह मंदबुद्धि है. जिस तरीके से अधेड़ के साथ शादी करायी गई है, वह गलत है. लोगों ने शादी कराकर इस रिश्ते को शर्मसार किया है.


इसी तरह कुछ दिन पहले भी बिहार के रोहतास से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. एक युवक को एक किन्नर से प्यार हो गया था. दिनेश राम का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार ने 20 वर्षीय किन्नर नंदनी कुमारी से शादी रचा ली. लेकिन जब इस बात का पता लड़के के घरवालों को हुआ तो जैसे उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. लड़के की मां को जैसे ही इस शादी का पता चला तो वो बेहोश हो गई. हालांकि, कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया तो उन्होंने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया और बहू को घर से निकाल दिया.



दिनेश राम ने बताया कि विगत दो वर्षों पूर्व पानापुर निवासी अमावस राम की पुत्री (किन्नर) नंदनी बैंड पार्टी में डांस करती थी. इस दौरान नंदनी और गोलू की  मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली.