पंचायत चुनाव: बक्सर में वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज, पुलिस ने किया बल प्रयोग, दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट

पंचायत चुनाव: बक्सर में वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज, पुलिस ने किया बल प्रयोग, दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट

BUXAR : बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव को लेकर मतदान जारी है. चौथे चरण में राज्य के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. वोटिंग के दौरान दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई है. एक व्यक्ति का सिर फट गया है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है.


घटना बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र की है. यहां अतरौना पंचायत में दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने जबरन वोट मांगने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक शख्स के सिर में जबरदस्त चोट लगी. सिर फटने से उसका पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया. उसे इलाज के लिए एक नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.



इटाढ़ी प्रखंड के बड़कागांव में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान पुलिसिया दबिस पर भी काफी हंगामा देखने को मिला है. बूथ के पास भीड़ इक्क्ठा करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने के बाद स्थनीय लोगों ने काफी हंगामा किया है. प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की गई. बक्सर के एसपी ने कहा हल्का बल प्रयोग के बाद स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल शांतिपूर्ण वोटिंग कराई जा रही है.