1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 04 Sep 2021 08:06:00 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रही है. बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है. युवक को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतारा गया है. उसकी आंखें निकल गई हैं. हाथ-पांव को बांधकर एक झाड़ी में युवक की लाश फेंकी मिली है. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा पेठिया की है. यहां तेतराही गांव जानेवाली मुख्य पथ पर बलुआहा बहियार के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले युवक को बेरहमी से पिटाई किया फिर बाद में उसे हाथ और गर्दन रस्सी बांध दिया और धारदार हथियार से उसे गर्दन काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को उस जगह फेंक दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सुबह शौच करने के लिए इस रास्ते से गुजर रहे तो युवक का खून से लथपथ लाश को इस जगह देखा गया. देखते ही देखते लोगों की उस जगह भीड़ इकट्ठा हो गया. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि युवक की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दिया. वही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी खोदावंदपुर थाना पुलिस को दी गई.
मौके पर खोदावंदपुर थाने के पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सका है. खोदावनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि पहले अपराधियों ने युवक की हाथ बांध दिया. फिर गर्दन में रस्सी लपेट कर धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.