1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 06 Sep 2021 04:47:57 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड की वजह जब पता चली तो परिजनों में हड़कंप मच गया. दरअसल, युवक की पत्नी उससे रूठकर मायके चली गई थी. युवक जब अपनी पत्नी को ससुराल लाने गया तो उसकी पत्नी ने साथ आने की बजाय अपने परिजनों से उसकी पिटाई करा दी. इसी के बाद से युवक डिप्रेशन में चला गया और उसकी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव की है. मृतक की पहचान शशि कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पत्नी से उसकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई थी. शशि ने कुछ दिन तो पत्नी की खैर खबर नहीं ली, लेकिन बाद में उसे मनाकर घर लाने का फैसला किया.
मृतक की बहन फूला देवी के अनुसार शशि अपनी पत्नी को मनाकर घर लाना चाहता था. इसलिए वह पकठौल गांव स्थित ससुराल गया था. पत्नी पति से इस कदर गुस्सा थी कि उसने साथ आने से मन कर दिया. शशि ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह ससुराल चलने को तैयार नहीं हुई. उल्टे उसने अपने परिजनों से शशि की पिटाई करा दी. ससुराल में हुई पिटाई से दुखी शशि घर लौट आया.
घटना के अगली सुबह जब परिजनों ने शशि के शव को फंदे से झूलता देखा तो चीख-पुकार मच गई. महिलाओं के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.