BEGUSARAI : बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अधिकारी गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेकिन इस दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. बिहार के बेगूसराय में बीडीओ को महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ दिया और उन्होंने उन्होंने वैक्सीन लेने से साफ़ मना कर दिया.
घटना बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड की है, जहां दहिया मुसहरी टोला में कोविड का टीका लेने के लिए जागरूक करने गए बीडीओ और स्वास्थ्यकर्मियों को महिलाओं ने खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि दहिया मुसहरी टोला में किसी ने भी कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है. इसी जानकारी के आधार पर बीडीओ मुकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, प्रखण्ड स्वास्थ प्रबंधक जितेंद्र कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल गुंजन गौरव, आईसीटी राजकुमार राय, सीएच सी रंजन कुमार, पीड़ामल फाउंडेशन के अजित कुमार और अन्य स्वास्थ्य कर्मी दहिया मुसहरी पहुंचे थे.
अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी जैसे ही यहां पहुंचे, उन्होंने देखा कि महिलाएं पहले से हाथों में लाठी-डंडे लिए कड़ी हैं. जब बीडीओ मुकेश कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी लोगों को समझाने का प्रयास किया कि वैक्सीन लेना कितना जरूरी है. ईसपपर किसी ने एक न सुनी और महिलाएं उलटे बीडीओ को कहने लगीं कि आप लोगों को रुपया मिलता है, हम को क्या मिलता है? बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मुसहरी टोला के लोगों को उन्होंने काफी समझाया लेकिन फिर भी वैक्सीन लेने को तैयार नहीं हुआ.