बिहार: गाड़ी चेकिंग के दौरान महिला सिपाही को कुचला, बंदूक से मैगजीन निकलकर रोड पर फेंकाया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Oct 2021 11:24:43 AM IST

बिहार: गाड़ी चेकिंग के दौरान महिला सिपाही को कुचला, बंदूक से मैगजीन निकलकर रोड पर फेंकाया

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में गाड़ी चेकिंग के दौरान एक बड़ी घटना हुई. एक युवक ने महिला सिपाही को कुचल दिया. जिससे वह जख्मी हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.


घटना बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. यहां एसएस-55 पर वंद्वार ढाला के पास करीब साढ़े 10 बजे युवक ने एक महिला सिपाही को कुचल दिया है. गाड़ी चेकिंग के दौरान यह घटना हुई है. ठोकर लगने के बाद महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घायल महिला सिपाही की पहचान के  एम सुषमा के रूप में की गई है.


बताया जा रहा है कि जब युवक ने महिला सिपाही के एम सुषमा को ठोकर मारा तो उसके इंसास रायफल का मैगजीन निकलकर रोड पर फेंका गया और वह ख़राब हो गया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसवालों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया.


गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतगर्त कमरूद्दीनपुर गांव के रहने वाले रौशन कुमार के रूप में हुई है. ड्यूटी पर तैनात दारोगा रेखा कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.