BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 05 Jun 2021 01:54:40 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक गिलास पानी के लिए ग्रामीणों ने दिव्यांग शख्स की हत्या कर दी. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की है, जहां बड़ैपुरा गांव के कुरहा जलकर के पास एक गिलास पानी पीने के कारण कुछ ग्रामीणों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बाद में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसके दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बड़ैपुरा के रहने वाले छोटेलाल सहनी (50) के रूप में की गई है. दिव्यांग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
मृतक छोटेलाल सहनी की पत्नी मिथलेश देवी ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुरहा जलकर पर मछली निकालने लोग गए थे. उनके दिव्यांग पति छोटेलाल साहनी भी मछली लाने गए थे. तेज धूप रहने के कारण प्यास लगने पर उनके पति ग्रामीण बड़ैपुरा निवासी दिनेश सहनी का पानी पीने लगे. अपने ग्लास में पानी पीता देख दीपक साहनी और दिनेश साहनी ने छोटेलाल सहनी को लाठी डंडा से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
किसी तरह वह अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घर आए. मिथलेश देवी ने बताया कि घायल पति को इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया. शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी एवं बेटे-बेटियां रो-रो कर बार-बार बेहोश हो जा रहे थे.
आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण ग्रामीणों ने चंदा कर दिव्यांग छोटे लाल सहनी का इलाज कराया था. उनकी मौत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दाह संस्कार की भी व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि एक गिलास पानी पी लेने की सजा मौत नहीं हो सकती है. यह जघन्य अपराध है. हत्या आरोपित को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलवाले का काम करें.
छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि एक हत्यारोपी दिनेश सहनी को गिरफ्तार किया गया है. घटना को गंभीरता से लिया गया है. बचे हुए सभी हत्या आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि मृतक के स्वजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.