बेगूसराय में दो गुटों में जमकर मारपीट, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी

बेगूसराय में दो गुटों में जमकर मारपीट, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जमीनी वाद विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दो सगे चाचा और भतीजे के बीच हुई मारपीट में  महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


घटना बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना इलाके की है. जहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष पास में भिड़ गए. इस घटना में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों की पहचान नावकोठी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 11 लरियौना, पूर्वी पहसारा के रहने वाले मसुदन यादव का पुत्र जयजय राम यादव और जयजय राम यादव की पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.


पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार अहले शुबह दूध सेंटर पर गया था. उसी बीच उसके भतीजे ने चाची पर लाठियां बरसाने लगा. मामले की भनक लगते ही जब जयजय राम घर पहुंचा तो उसे भी लाठी डंटे से पीटपीट कर अधमरे कर दिया. इस इस घटना में जख्मी उषा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ खूनी संघर्ष  की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना अध्यक्ष मामले की जांच में जुटते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.