बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"
02-Aug-2021 09:25 AM
Reported By:
BANKA : बिहार में कानून व्यवस्था की हकीकत क्या है, इसकी फोन लगातार अपराधी खोल रहे हैं. राज्य में आम लोगों की सुरक्षा की बात कौन करे, जब वीआईपी ही अपराधियों के निशाने पर हैं. पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मारी है. रविवार की देर शाम अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र की है. यहां कुशमाहा से बाँसी आने के दौरान मडुवावरण-जबड़ा गांव के बीच बेख़ौफ़ अपराधियों ने कटोरिया के पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पप्पू पर तीन राउंड गोली चलाई, जिसमें एक कमर के नीचे लगी. फिलहाल उनका मायागंज के पेइंग वार्ड में कराया जा रहा है. गोली लगते ही पप्पू मौके पप्पू यादव पर गए, जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए.
पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल्ल चंद्र यादव को गोली मारने की खबर सुनते ही समर्थकों की भीड़ जुट गई. एक्स-रे में यह पता नहीं चला कि गोली कहां फंसी है. आज फिर से एक्स-रे कराया जाएगा. गनीमत है कि डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. जानकारी मिली है कि पप्पू यादव मुखिया के रूप में अपने क्षेत्र से खड़ा होने वाले थे.
पूर्व विधायक भोला यादव ने आशंका जाहिर करते हुए बताया है कि पंचायत चुनाव को लेकर बेटे को गोली मारी गई है. क्योंकि इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में प्रफुल्ल अंगारू जबड़ा पंचायत से मुखिया पद पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा था. विरोधी खेमे को यह बात बदाश्त नहीं होगी और इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
बौंसी के थानेदार राज किशोर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ़ [पप्पू यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. उसे भागलपुर रेफर किया गया है. घायल से बयान लेने के लिए एक टीम को भागलपुर रवाना किया है. उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होगी और फिर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.