BANKA : बिहार के बांका जिले में एक मुखिया प्रत्याशी की मौत हो गई है. भीषण सड़क हादसे में भावी मुखिया की जान गई है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद मुखिया प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो गई.
घटना बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र की है. यहां कटोरिया-सुईया मेन रोड पर शिवलोक के पास हुए सड़क हादसे में एक मुखिया प्रत्याशी की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुईया बाजार के रहने वाले सिकंदर अंसारी के बेटे शब्बीर अंसारी (40) के रूप में की गई है, जिसने बोड़ा सूईया पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन भरा था.
मृतक के पिता सिकंदर अंसारी ने बताया कि शब्बीर अंसारी सूईया से कटोरिया गए थे. बुलेट से वापस आते समय शिवलोक के निकट गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही सूईया थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय, दारोगा रामाश्रय प्रसाद और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और वे लोग आनन-फानन में शब्बीर अंसारी को कटोरिया अस्पताल ले गए, जहां जहां डाॅक्टर विनोद कुमार और दीपक भगत ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.