ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक

बिहार में फिर सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में पकड़ी गईं 6 लड़कियां, कमरे का दरवाजा खोलते ही शर्म से लाल हुए पुलिसवाले

बिहार में फिर सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में पकड़ी गईं 6 लड़कियां, कमरे का दरवाजा खोलते ही शर्म से लाल हुए पुलिसवाले

ARARIA : बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश किया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल कई लड़कियों को कस्टमर के साथ गिरफ्तार किया गया है. कोरोना काल में बड़ी चालाकी से सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन किया जा रहा था, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सेक्स रैकेट के पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुताई जा रही है.

file photo


मामला बिहार के अररिया  जिले का है, जहां नगर थाना की पुलिस ने शिवलोक होटल में कई दिनों से चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 6 लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है, जो लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में थीं. बताया जा रहा है कि कई दिनों से अररिया शहर के बस स्टैंड स्थित शिवलोक होटल सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन किया जा रहा था. कोरोना काल के समय लॉकडाउन में भी ये जारी रहा.


अररिया पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये लड़कियां लॉकडाउन में सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन कर रही थीं. इस होटल के आसपास रहने वाले लोगों को काफी पहले से शक था. लेकिन कोई सबूत नहीं होने पर पुलिस छापेमारी नहीं कर रही थी. सोमवार को पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि बस स्टैंड स्थित शिवलोक होटल में कुछ लड़कियां लड़कों के साथ आई हैं. 

file photo


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने फ़ौरन एक टीम का गठन किया और शिवलोक होटल में छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस ने रेड मारा बंद कमरे से आपत्तिजनक हालत में 6 लड़कियां पकड़ी गईं. इनके साथ 5 लड़के भी थे. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही होटल संचालक मौके से फरार हो गया. जानकारी मिली है कि होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए हैं.

file photo


गौरतलब हो कि बीते दिन पूर्णिया जिले के लाइन बाज़ार स्थित होटल उत्सव ग्रैंड में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था. पुलिस ने इस होटल के एक कमरे से कॉल गर्ल को पकड़ा, जो जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल है. पकड़ी गई लड़की ने शहर के कई होटलों का नाम लिया है, जहां सेक्स रैकेट का संचालन किया जाता है. लड़की ने कई लोगों का नाम भी लिया है, जो इस धंधे में शामिल हैं.


बताया जा रहा है कि यहां भी कई दिनों यहां सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन किया जा रहा था. अक्सर लोग लड़कियों को आते-जाते देखते रहते थे. लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. रविवार को पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस ने फौरन टीम गठित कर छापेमारी की. पुलिस ने होटल में धावा बोलकर एक लड़की को गिरफ्तार किया, जो इस धंधे में संलिप्त है. 



सेक्स रैकेट में शामिल अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे हैं. सिर्फ एक लड़की पकड़ी गई है. बताया जा रहा है कि रेड पड़ने से पहले ही एक लड़की भी भागने में सफल रही. बताया जा रहा है कि होटल के कमरों से शक्तिवर्धक दवाइयां और आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए हैं. होटल के कैंपस में यूज किये हुए आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं, जो इधर उधर बिखरी पड़ी थीं.


पकड़ी गई कॉल गर्ल ने इस रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि उसे शकीला और मंजू देवी द्वारा प्रताड़ित कर धंधे में भेजा जाता है. इसके अलावा दर्जनों लड़कियां और भी यहीं, जिससे जिशम्फरोशी का धंधा करवाया जाता है. मंजू देवी लाइन बाजार स्थित एक छोटा सा खाने का ढाबा भी चलाती है, जिसके पीछे जिस्मफरोशी का धंधा चलता है. पकड़ी गई युवती ने सारी जानकारी कैमरे के सामने दी. पकड़ी गई लड़की की निशानदेही पर जब पूर्णिया पुलिस मंजू देवी के होटल पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि मंजू होटल से फरार हो चुकी थी.

file photo


पूर्णिया पुलिस ने बताया कि एक लड़की को पकड़ा गया है. मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की रेड के दौरान संचालक फरार हो गया है. गिरफ्तार लड़की से पूछताछ जारी है. लड़की ने जिन लोगों का नाम नहीं किया है, उनकी भी तलाश जारी है. कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है, जहां संदिग्ध लोग आते-जाते रहते हैं.