बिहार के आरा-बक्सर और दरभंगा में रोकी गई ट्रेनें, पूर्णिया और खगड़िया में बाजार खुले; पढ़िए कहां कितना है भारत बंद का असर

 बिहार के आरा-बक्सर और दरभंगा में रोकी गई ट्रेनें, पूर्णिया और खगड़िया में बाजार खुले; पढ़िए कहां कितना है भारत बंद का असर

PATNA : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और दलित सेना ने 21 अगस्त, 2024 को देशव्यापी भारत बंद का एलान किया है। यह एलान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में किया गया है,जिसमें एससी/एसटी आरक्षण के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है। बंद को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है।


दरअसल, एससी- एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में पूरे बिहार में प्रदर्शन हो रहा है। इसे लेकर लोग सड़क पर उतर गए हैं। पटना, जहानाबाद, आरा, दरभंगा, पूर्णिया, बक्सर से लेकर शेखपुरा की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई जगह तो यातायात व्यवस्था बाधित होने की खबर सामने आ रही है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जानकारी के मुताबिक आरा रेलवे स्टेशन के के प्लेटफार्म संख्या दो पर बंद समर्थकों ने सहरसा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया। आरा के पूर्वी गुमटी के पास भी राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर खड़े होकर गाड़ियों का अवागमन रोकने का प्रयास किया। जमीरा हाल्ट के समीप पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन कुछ देर खड़ी रही । जिला बल और आरपीएफ जवान हटाने में जुटे रहे।


वहीं, मधुबनी में भारत बंद का खासा असर देखा जा राह है।  भारत बंद आंदोलन के दौरान मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारत बंद समर्थकों द्वारा जयनगर- समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया। वहीं बंद समर्थकों द्वारा शहर के चभच्चा चौक पर सड़क जाम किया गया।


इसके अलावा दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम कर, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दलित संगठनों की मांगे हैं कि सुप्रीम कोर्ट कोटे में कोटा वाले फैसले को वापस ले या पुनर्विचार करे।  


उधर, पूर्णिया में 11 बजे हड़ताल ख़त्म करवा दी गया है। पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों से बात कर आवागमन बहाल करवाया है। इसके साथ ही खगड़िया में भी जाम का कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला है। यहां बाजार खुले हुए नजर आए हैं। इसके अलावा कई जिलों में इस भारत बंद का कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा है।