1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jul 2020 07:41:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : विभागीय रोक के बावजूद नियमित शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान करने के मामले में 8 जिलों के डीईओ यानी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सरकार ने शो कॉज किया है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने जिन 8 जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शो कॉज किया है उनमें शेखपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय और औरंगाबाद शामिल हैं।
शिक्षा विभाग की तरफ से शो कॉज नोटिस जारी करते हुए अन्य जिलों के डीईओ को कहा गया है कि विभाग ने 29 मई 2002 को नियमित शिक्षकों के बकाया वेतन पर रोक लगाई थी लेकिन सीएफएमएस प्रणाली को देखने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि 16 जून तक शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान किया गया है। इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लेते हुए अब 8 जिलों के डीईओ से जवाब मांगा है।
