बिहार के 7 कुख्यात बदमाशों के ऊपर इनाम की घोषणा, पकड़वाने पर सरकार देगी इतने रुपए

बिहार के 7 कुख्यात बदमाशों के ऊपर इनाम की घोषणा, पकड़वाने पर सरकार देगी इतने रुपए

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार के आदेश पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 7 कुख्यात बदमाशों के ऊपर इनाम की घोषणा कर दी है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इन अपराधियों की तस्वीर भी जारी की गई है।


दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष हमलावर बना हुआ है। अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार की हो रही फजीहत के बाद एक तरफ जहां कई जिलों के एसपी का तबादला कर दिया गया है वहीं राज्य के 8 शातिर बदमाशों के ऊपर सरकार ने इनाम की घोषणा कर दी है।


सरकार के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने पटना के सुलतानगंज के रहने वाले कुख्यात अपराधी मो. चांद उर्फ आफताब के ऊपर दो लाख रुपए इनाम की घोषणा की है। पहले इसके ऊपर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था, जिसे अब बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिए गए हैं। मोहम्मद चांद के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज है। इन सभी मामलों में मो.चांद फरार चल रहा है।


वहीं फतुहां के कुख्यात बदमाश बजरंगी यादव उर्फ बिट्टू पर एक लाख, जहानाबाद के घोसी निवासी कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम के ऊपर एक लाख, जहानाबाद के ही हुलासगंज के अनिल यादव उर्फ सद्दाम पर एक लाख, 10 मामलों में फरार चल रहे वैशाली के बिदुपुर के रहने वाले कर्मवीर उर्फ धर्मवीर के ऊपर दो लाख का इनाम घोषित किया गया है।


इसके अलावा वैशाली के ही बिदुपुर के रहने वाले राजा साह पर एक लाख, बिदुपुर के ही मो.साहिल के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। वहीं समस्तीपुर से अगवा महिला की खबर देने वाले को भी पुलिस एक लाख रुपए इनाम देगी। महिला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।