PATNA: बिहार के 51 हजार राशन डीलर बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं. राशन डीलरों ने पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने का विरोध कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि पीओएस मशीन के कारण कोरोना फैला और 24 डीलरों की मौत कोरोना से हो गई है. डीलरों के हड़ताल पर जाने से गरीबों को लॉकडाउन में मिलने वाले मुफ्त अनाज पर संकट हो जाएगा.
बेमियादी हड़ताल पर जाने के बारे में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर गुजरात, यूपी, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने पर रोक लगा दी गई है. लेकिन बिहार में इसका इस्तेमाल हो रहा है. जब तक रोक नहीं लगाई जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
24 की मौत, सैकड़ों पॉजिटिव
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है. बिहार में अब तक 24 डीलरों की मौत कोरोना से हो गई है. इसके अलावे सैकड़ों पॉजिटिव हैं.पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने के कारण ही डीलरों में संक्रमण फैल रहा है. डीलर इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.लेकिन सरकार डीलरों की आवाज दबा रही है.